Upcoming Phone : Vivo का V40e फ़ोन लांच होने को तैयार, जाने कब होगा लांच
Vivo V40e 5G फ़ोन 25 सितम्बर को मार्किट में लांच होगा। वीवो के इस फ़ोन में 6.77 3D कर्व एमोलेड डिस्प्ले के साथ AI सुविधा , 50MP प्राइमरी एवं 8MP अल्ट्रावाइड एवं सेल्फी के लिए 50MP कैमरा सेटअप, 5500mAH पावर की बैटरी, 8GB रेम के साथ लांच होने वाला है।
Vivo Upcoming Phone : देश में 5G टेक्नोलोजी फ़ोन की भरमार हो चुकी है। अलग अलग कंपनी हाई टेक्नोलोजी के साथ 5G फ़ोन मॉडल मार्किट में लांच कर रही है। ऐसे में वीवो कैसे पीछे रह सकती है। इस महीने वीवो भी अपने 5G फ़ोन Vivo V40e को मार्किट में लांच करने वाली है। ये फ़ोन 25 सितम्बर को लांच हो सकता है। इस फ़ोन में कंपनी कई बेहतरीन फीचर शामिल करने वाली है। फ़ोन में 5G टेक्नोलोजी सपोर्ट मिलेगा जो की हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा के लिए पॉपुलर है।
Vivo v40e 5G डिज़ाइन
वीवो इस फ़ोन को दो अलग अलग कलर में पेश कर सकता है। इसमें रॉयल ब्रॉन्ज एवं मिंट ग्रीन शामिल हो सकते है। इसके साथ इसमें फ्रंट में कर्व 3D डिज़ाइन देखने को मिलेगा। जो फ़ोन के लुक को काफी बेहतरीन बनाएगा , वीवो का ये सबसे पतला स्मार्टफोन होने वाला है। जो की 5500mAh पावर की बैटरी के साथ आएगा। फ़ोन की डिस्प्ले 2392 × 1080 रेसोलुशन के साथ 17.20 cm (6.77") साइज की होने वाली है। जो की गेमिंग एवं वीडियो, मूवी के लिए हाई परफॉरमेंस देने वाली है।
Vivo V40e 5G lanch date | 25 septmber (Expected) |
V40e 5G Phone Storage and RAM | 8 GB RAM / 128 GB internal storage |
V40e 5G Phone Price | ...... |
V40e 5G Phone Camera | 50MP + 8MP (Primary), 50MP Front |
मिल सकते है ख़ास फीचर
वीवो के vivo V40e 5G फ़ोन में काफी ख़ास फीचर शामिल किए जा सकते है। इसमें हाई परफॉरमेंस के लिए 7300 डाईमेंसिटी चिपटसेट का इस्तेमाल देखने मिल सकता है। फ़ोन में अन्य फ़ोन की तरह WIFI , ब्लूटूथ, फिंगरप्रिंट सेंसर, GSP नेविगेशन सिस्टम , दमदार स्टीरियो सिस्टम, 5G नेटवर्क के साथ सभी फीचर देखने को मिलेंगे।
मिलेगी दमदार बैटरी
vivo V40e फ़ोन में 5500mAh पावर की बैटरी दी जा रही है। जो की 80W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने वाली है। इसमें 98 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक, 20 घंटे का यूट्यूब प्लैबैक मिल सकता है। बैटरी हाई पावर क्षमता के साथ लॉन्ग टाइम बैकअप के साथ इसमें शामिल की गई है। जो फ़ोन को लम्बे समय तक चार्जिंग के झंझट से दूर रखेगी और आपका समय भी बचेगा।
हाई पावर कैमरा
वीवो के इस फ़ोन में कैमरा सिस्टम काफी दमदार मिलने वाला है। इसमें 50MP का सोनी नाईट पोर्ट्रेट एवं 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा प्राइमरी होगा जबकि आज कल काफी पॉपुलर वीडियो कालिंग एवं सेल्फी के लिए 50MP का AI AF ग्रुप कैमरा भी इसमें शामिल होगा, जिसमे हाई क्वालिटी वीडियो एवं फोटो ली जा सकती है। इसमें रात के समय भी काफी अच्छी फोटो एवं वीडियो मिलेगी।
फ़ोन में हाई परफॉरमेंस के लिए 8GB की रेम एवं 256GB तक इंटरनटल स्टोरेज दिया जा सकता है। जो की फ़ोन की परफॉरमेंस के लिए जरुरी है। इसके साथ ये फ़ोन एंड्राइड वर्शन 14 के साथ आ सकता है। ये ऑपरेटिंग सिस्टम शामिल किया जा सकता है। इन फीचर के साथ फ़ोन में AI फोटो इन्हेंसर, 4K अल्ट्रा स्टेबल वीडियो की सुविधा भी मिल सकती है। जो की कुछ ख़ास फ़ोन में ही आती है।
What's Your Reaction?