वीवो का V40e फ़ोन मॉडल हुआ लांच, मिलेंगे दमदार फीचर

वीवो ने अपने नए फ़ोन मॉडल Vivo V40e को भारतीय मार्किट में लांच कर दिया है जो की 8GB रेम के साथ 256GB एवं 8GB + 128 के साथ आने वाला है। इसकी कीमत 30999 रु और 28999 रु है।।

Sep 25, 2024 - 15:22
Sep 30, 2024 - 07:54
 0
वीवो का V40e फ़ोन मॉडल हुआ लांच, मिलेंगे दमदार फीचर
vivo v40e

Vivo V40e : अगर आपको वीवो का लेटेस्ट फ़ोन  V40e लेना है तो आपको बता दे की आज इसकी लांचिंग इंडिया में हो चुकी है। ये फ़ोन फ़िलहाल लांच हुआ है। लेकिन अभी आपको इंतजार करना होगा क्योकि ये फ़ोन 2 अक्टूबर को सेल के जरिये आपको मिलेगा, इसकी सेल ऑनलाइन एवं ऑफर लाइन आउट लेट के जरिये शुरू होने वाली है। हालाँकि इस फ़ोन की प्री बुकिंग शुरू हो चुकी है। इसलिए आपको पहले ही फ़ोन की बुकिंग करनी है तो आप कर सकते है। ऑनलाइन वीवो की वेबसाइट से भी प्री बुकिंग की जा सकती है। 

डिस्काउंट ऑफर एवं EMI प्लान 

 V40e फ़ोन सेल शुरू होगी तो अच्छा ख़ासा डिस्काउंट भी फ़ोन की खरीदारी पर देखने को मिलेगा। इसमें HDFC , SBI , Axis बैंक के क्रेडिट पर पर डिस्काउंट ऑफर देखने को मिलेगा। यदि आप फ़ोन को बजट में नहीं कर सकते है तो EMI में ले सकते है। इसमें 6 महीने के लिए EMI विद No Cost के मिलने वाली है। 

Vivo  V40e के खास फीचर 

आज लांच हुए वीवो के  V40e में कंपनी ने 3D कर्व्ड डिस्प्ले दी है। फ़ोन काफी पतला होने वाला है। इसका वजन लगभग 183 ग्राम है। फ़ोन अलग अलग कलर रेंज में मिलेगा। इसमें रॉयल ब्रॉन्ज और मिंट जैसे कलर शामिल होंगे, इस फ़ोन में 128GB एवं 256GB के स्टोरेज का विकल्प मिलेगा। दोनों की कीमत अलग अलग होने वाली है। 128GB वेरिएंट की कीमत 28999 रु एवं 256GB की कीमत 30999 रु होने वाली है। इसके साथ फ़ोन में 5500mAh पावर की बैटरी एवं 50MP का कैमरा भी शामिल है। फ़ोन में 8GB की वर्तुळ रेम की सुविधा मिलेगी। जिससे रेम को 16GB तक बढ़ाया जा सकेगा। 


डिस्प्ले साइज  6.77 का है जो की एमोल्ड कर्व्ड डिस्प्ले है जो की ब्लू लाइट प्रोटेक्शन के साथ आ रही है। इसमें SGS लौ ब्लू लाइट सर्टीफिकेशन दिया गया है। फ़ोन में वीवो कंपनी ने मीडिया टेक डाईमेंसिटी 7300 चिपसेट दिया गया है। जबकि इसमें कैमरा सोनी का OIS + EIS नाईट पोट्रेट दिया गया है जबकि सेल्फी के लिए इसमें 50MP का ही दिया गया है। प्राइमरी में 50MP के साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा शामिल है। ये फ़ोन 80w फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आएगा। 

वीवो का ये फ़ोन एंड्राइड  14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। फ़ोन में और ही काफी बेहतरीन फीचर दिए गए है। फ़ोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, GPS , WIFI , ब्लूटूथ सहित अन्य काफी सारे फीचर शामिल है। इस फ़ोन की सेल 2 अक्टूबर से शुरू होने वाली है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Vinod Yadav नमस्कार, रोजाना मैं यहां पर मोबाइल फ़ोन, टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल से जुडी ख़बरों को प्रकाशित करता हूं। मेरा नाम विनोद यादव है और मैं पिछले 5 सालों से टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल पर ब्लॉग लिखता हूं। मुझे सम्पर्क करने के लिए आप contact@viratbharatnews.in पर ईमेल कर सकते है।