OnePlus का फ़ोन लेने का विचार है तो सस्ते में मिल रहा है OnePlus Nord CE 3 5G फ़ोन
OnePlus Nord CE 3 5G फ़ोन काफी दमदार फ़ोन है, इसमें 8GB रेम के साथ 12GB स्टोरेज का विकल्प दिया गया है। इसके साथ ये फ़ोन 5G टेक्नॉलजी के साथ आता है। इसमें आपको अमेज़न पर काफी अच्छा ऑफर मिला रहा है। फ़ोन 50MP कैमरा एवं 80w फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आ रहा है।

Oneplus nord ce 3 5g : अगर आपका प्लान वनप्लस का फ़ोन लेने का है तो आपको बता दे की अमेज़न पर फ़िलहाल Oneplus nord ce 3 5g फ़ोन पर काफी अच्छा डिस्काउंट ऑफर चल रहा है। ये फ़ोन 5G टेक्नोलॉजी के साथ आता है। अमेज़न वेबसाइट पर इस फ़ोन पर 9 हजार रु तक का डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। वैसे तो इस फ़ोन की कीमत की कीमत 26999 रु है लेकिन 33 फीसदी के डिस्काउंट ऑफर के बाद ये फ़ोन 17999 रु में मिल रहा है। इस फ़ोन को आप EMI पर भी ले सकते है। साथ में बैंक क्रेडिट कार्ड पर भी अच्छा ख़ासा ऑफर फ़ोन पर मिल रहा है।
Oneplus nord ce 3 5g फ़ोन स्पेसिफिकेशन
फ़िलहाल अमेज़न पर ये फ़ोन ब्लू एवं ग्रे कलर के साथ 8GB रेम एवं 128GB स्टोरेज के साथ उपलब्ध है। इसमें ऑक्सीजन 13.1 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। फ़ोन में 128GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। ये फ़ोन स्नैपड्रगन 782G SoC के साथ आता है। जो की फ़ोन की परफॉरमेंस को काफी अच्छा करता है। इस फ़ोन में 6.7 इंच की एमोल्ड डिस्प्ले दी गई है फ़ोन में बैटरी 5000mAh पावर की दी गई है। ये फ़ोन 8GB+128GB / 12GB+256GB के विकल्प में मिलता है
वनप्लस का ये फ़ोन पॉवरफुल 5000mAh की बैटरी के साथ 80W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ रहा है। इसमें 50MP + 8MP + 2MP कैमरा सेटअप प्राइमरी दिया गया है। 50MP कैमरा Sony IMX890 के साथ एवं अल्ट्रा वाइड में Sony IMX355 8MP और माइक्रो मैक्रो 2MP का है। जबकि इसमें LED फ़्लैश भी शामिल है। ये 0.6x - 20x ज़ूम के साथ आता है। जबकि फ्रंट में 16MP का कैमरा स्लेफ़ी के लिए दिया गया है।
OnePlus के अन्य फीचर
कंपनी ने इस फ़ोन में नाईटस्केप , फेस अनलॉक, स्क्रीन फ़्लैश, पोर्ट्रेट मोड, स्टेडी मोड, टाइम लेप्स, ड्यूल वीडियो व्यू जैसे ख़ास फीचर भी शामिल किये है। ये फ़ोन ड्यूल सिम के साथ आता है। इसके साथ फ़ोन में WIFI , ब्लूटूथ, NFC , GPS , BDS , गैलिलियो, QZSS , A - GPS जैसे नेविगेशन सिस्टम दिए गए है। OnePlus Nord CE 3 5G फ़ोन में टाइप C USB दिया गया है।
OnePlus Nord CE 3 5G सेंसर
इस फ़ोन में कंपनी ने इंफ्रारेड ब्लास्टर, टेम्परेचर सेंसर, सेंसर कोर, एक्सेलेरोमीटर, इलेक्ट्रॉनिक कपास, गयरोस्कोप, प्रोक्सिमिटी सेंसर, इन डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर, एम्बिएंट लाइट सेंसर दिए गए है। नेविगेशन के लिए साइड में वॉल्यूम की , पावर की दिया गया है। ऑडियो के लिए इसमें ड्यूल नॉइज़ कैंसलेशन डॉल्बी अट्मॉस सिस्टम दिया गया है।
कहा मिलेगा ये फ़ोन
अमेज़न पर फ़िलहाल इस फ़ोन पर अच्छा खासा डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। ये फ़ोन 17999 रु में मिल रहा है। इसके साथ इस फ़ोन पर SBI क्रेडिट कार्ड पर 1500 रु की छूट एवं अन्य कई ऑफर भी शामिल है।
What's Your Reaction?






