10 हजार से कम में खरीदना है स्मार्टफोन, जाने कौन कौन से फ़ोन है शामिल
Phone under 10k - अगर आपका बजट कम है और आपको 10 हजार से कम कीमत का फ़ोन चाहिए तो मार्किट में काफी सारे फ़ोन उपलब्ध है जो बजट में आ रहे है। इनमे रेडमी से लेकर सैमसंग के फ़ोन भी शामिल है।
Phone under 10K : अगर आपका बजट काफी कम है और आप 10 हजार से कम में फ़ोन खरीदना चाहते है तो मार्किट में काफी ऐसे फ़ोन है जो बजट में आ रहे है। ये सभी स्मार्टफोन है। जिनमे आप यूट्यूब वीडियो देख सकते है , इंटरनेट चला सकते है, वीडियो बना सकते है। और अन्य काम भी जो एक नार्मल उपयोगकर्ता के लिए होते है वो सभी शामिल है। इनमे Redmi से लेकर Realme , Poco , इंफीनिक्स जैसे कंपनी के फ़ोन शामिल है।
10 हजार से कम में आने वाले फ़ोन (Phone under 10k)
REDMI 13C - रेडमी की तरफ से आने वाला ये फ़ोन वैसे तो 11999 रु का आता है लेकिन फ्लिपकार्ट पर चल रहे डिस्काउंट ऑफर के बाद ये 7699 रु में मिल जायेगा। ये फ़ोन 4GB रेम एवं 128 स्टोरेज के साथ आता है। इस फ़ोन में 5 हजार पावर की बैटरी दी गई है। इसके साथ इसमें हेलिओ G85 प्रोसेसर दिया गया है। जो की काफी पॉवरफुल प्रोसेसर है। फ़ोन की डिस्प्ले 6 74 इंच HD + है
Infinix smart 8 Plus
ये फ़ोन इंफीनिक्स का लेटेस्ट मॉडल है। इसकी कीमत 9999 रु है लेकिन डिस्काउंट के बाद ये फ़ोन 7799 रु का मिलने वाला है। इस फ़ोन में 4GB की रेम एवं 128GB स्टोरेज दिया गया है। इस फ़ोन में 6 6 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। जबकि इसमें 50MP का प्राइमरी एवं 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। ये फ़ोन हेलिओ G36 प्रोसेसर के साथ आता है। काफी दमदार फ़ोन है।
Infinix SMART 8 (Rainbow Blue, 128 GB)
इंफीनिक्स का ये फ़ोन 8GB रेम एवं 128GB स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 6 6 इंच की HD + प्लस डिस्प्ले दी गई है। जबकि इसमें प्रोसेसर हेलिओ G36 दिया गया है। नार्मल यूजर के लिए काफी बेहतरीन फ़ोन है। इसमें 50MP का प्राइमरी एवं 8MP का सेल्फी कैमरा शामिल है। इस फ़ोन में 5000mAh पावर की बैटरी दी गई है। ये फ़ोन 8999 रु का डिस्काउंट ऑफर के साथ फ़िलहाल मिल रहा है।
realme C61 Phone (Safari Green, 128 GB)
Realme की तरफ से आने वाला ये फ़ोन वैसे तो 9999 रु का है लेकिन डिस्काउंट के साथ ये फ़ोन 8999 रु का मिल रहा है। इस फ़ोन में 4GB की रेम एवं 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है इसमें HD + डिस्प्ले एवं 32MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फ्रंट में 5MP का कैमरा दिया गया है। जबकि इसमें 5000mAh पावर की बैटरी दी गई है। इस फ़ोन में T612 प्रोसेसर दिया गया है।
SAMSUNG Galaxy M14 4G
अगर आपको सैमसंग का फ़ोन 10 हजार से कम में लेना है तो फ़िलहाल आप SAMSUNG Galaxy M14 4G फ़ोन को 8392 रु में ले सकते है फ़िलहाल फ्लिपकार्ट पर ये फ़ोन डिस्काउंट के साथ चल रहा है। इसकी वास्तविक कीमत 13999 रु है। इस फ़ोन में 50MP प्राइमरी कैमरा दिया गया है। जबकि 4GB की रेम एवं 64GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। ये फ़ोन 6000mAh पावर की बैटरी के साथ आता है।
POCO C61
पोको कंपनी के कई फ़ोन बजट में मार्किट में उपलब्ध है। इसमें POCO C61 मॉडल भी मार्किट में 8999 रु में मौजूद है। लेकिन डिस्काउंट ऑफर के चलते ये फ़ोन फ्लिपकार्ट पर 6299 रु में मिल रहा है। इस फ़ोन में 8MP का प्राइमरी एवं 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें 5000mAh पावर की बैटरी दी गई है। जबकि हेलिओ G36 प्रोसेसर इसमें शामिल किया गया है। HD + डिस्प्ले इसमें दी गई है।
itel A70
आईटेल का ये फ़ोन 7299 रु का है लेकिन डिस्काउंट ऑफर के चलते ये 6361 रु का मिल रहा है। फ्लिपकार्ट पर ये फ़ोन डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। इसमें 4GB की रेम एवं 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। ये फ़ोन 5000mAh पावर की बैटरी के साथ आता है। इसमें 13MP का प्राइमरी कैमरा भी शामिल है।
What's Your Reaction?