रेडमी नोट 14 सीरीज में 3 फ़ोन लांच, मिलेगा दमदार बैटरी बैकअप एवं 50MP कैमरा
Xiaomi Redmi Note 14 Series : रेडमी ने हाल ही में अपने Xiaomi Redmi Note 14 Series के तहत 3 फ़ोन लांच किये है जिसमे 6200mAh पावर की बैटरी एवं 50MP कैमरा के साथ अन्य कई ख़ास फीचर शामिल किये गए है।
Xiaomi कंपनी ने हाल ही में Redmi नोट 14 सीरीज के तहत 3 दमदार फ़ोन मार्किट में लांच कर दिए है। इनमे Redmi note 14 , Redmi note Pro , Redmi Note 14 pro + शामिल है। इन फ़ोन में कई दमदार फीचर शामिल किये गए है। फ़ोन पॉवरफुल बैटरी बैकअप के साथ लांच हुए है। इन फ़ोन में एमोल्ड डिस्प्ले शामिल की गई है। हालाँकि ये फ़ोन फ़िलहाल चीन में लांच हुए है भारत में आने में इनको समय लग सकता है। इस साल के अंतिम महीने या फिर अगले साल की शुरुआत में ये फ़ोन भारत में एंट्री ले सकते है।
Redmi Note 14 सीरीज में ख़ास फीचर
कंपनी ने रेडमी नोट 14 में एमोल्ड डिस्प्ले शामिल की है जो की 6.67 इंच साइज की है। ये 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ है। इसके साथ ये फ़ोन एंड्राइड Hyper os सिस्टम पर काम करता है। इस फ़ोन में 12GB रेम के साथ 256 GB स्टोरेज की सुविधा मिलती है। फ़ोन में कैमरा 50MP का साथ में 2MP का सपोर्टिंग कैमरा शामिल है। इस फ़ोन में सेल्फी कैमरा 16MP का शामिल किया गया है। नोट 14 मॉडल में 5110mAh पावर की बैटरी दी गई है। जो की पॉवरफुल 45W चार्जिंग के साथ है।
Note 14 pro एवं प्रो + के ख़ास फीचर
इस मॉडल में भी सभी फीचर लगभग समान ही है इन मॉडल में MediaTek Dimensity 7025 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। वही पर प्रो प्लस फ़ोन 6200mAh पावर की बैटरी दी गई है। कैमरा सेटअप नोट 14 प्रो में 50MP + 8MP + 2MP का जबकि प्रो प्लस मॉडल में 50MP + 8MP + 50MP का दिया गया है । जबकि सेल्फी कैमरा इन दोनों ही मॉडल में 20MP का दिया गया है। रेडमी नोट 14 प्रो में बैटरी पॉवर 5500mAh पावर की दी गई है। जो की 45W चार्जिंग के साथ आयति है। जबकि प्रो प्लस में 90W चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
कीमत
भारतीय रु में रेडमी नोट 14 सीरीज के इन फ़ोन की कीमत रेडमी नोट 14 लगभग 14500 रु , नोट 14 प्रो की कीमत 18 हजार के लगभग एवं प्रो प्लस की कीमत 24 हजार रु के लगभग शुरू हुई है। इंडियन मार्किट में अगले साल की शुरुआत से ये फ़ोन लांच हो सकते है।
What's Your Reaction?