CMF के फ़ोन पर मिल रही है छूट, 6GB रेम के साथ 128GB स्टोरेज की सुविधा

CMF Nothing Phone 1 : कंपनी ने ये फ़ोन 6GB / 128GB एवं 8GB / 128GB वेरिएंट के साथ लांच किया है। इस फ़ोन में 50MP का कैमरा एवं 5000mAh पावर की बैटरी शामिल की है। ये फ़ोन 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी के साथ आता है।

Sep 30, 2024 - 09:04
Sep 30, 2024 - 09:05
 2
CMF के फ़ोन पर मिल रही है छूट, 6GB रेम के साथ 128GB स्टोरेज की सुविधा
CMF Nothing 1

CMF Nothing Phone 1 : अगर आप फ़ोन खरीदने का प्लान बना चुके है तो फ़िलहाल फ्लिपकार्ट पर CMF के Nothing Phone 1 पर अच्छा ख़ासा ऑफर चल रहा है। इस फ़ोन की वास्तविक कीमत 19999 रु है लेकिन फ़िलहाल इस पर 25 फीसदी का डिस्काउंट ऑफर चल रहा है। ये फ़ोन 14999 रु में मिल रहा है। इसके साथ इस पर एक्स्ट्रा 1000 रु की छूट भी इसमें शामिल है। दी आप एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके खरीदारी करते है तो 5 प्रतिशत कैशबैक ऑफर भी इसमें शामिल है।  HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड पर इसमें 10 फीसदी की छूट मिल रही है  

मिलेगा एक्सचेंज ऑफर 

CMF Nothing Phone 1 पर एक्सचेंज ऑफर भी चल रहा है। यदि आप पुराना फ़ोन देकर ये फ़ोन लेना चाहते है तो इस पर 8600 रु तक एक्सचेंज ऑफर भी चल रहा है। लेकिन आपको बता दे की एक्सचेंज ऑफर के दौरान आपके फ़ोन की कीमत कंडीशन के हिसाब से लगती है। यदि स्क्रेच या डैमेज है तो फ़ोन की कीमत कम लगती है। यदि नया फ्रेश फ़ोन है तो आपको कीमत अधिक मिल सकती है। एक्सचेंज ऑफर लोकेशन के हिसाब से लागु है। 

CMF Nothing Phone 1 में मिलेंगे 2 वेरिएंट 

कंपनी ने CMF Nothing Phone 1 को दो अलग अलग वेरिएंट में लांच किया है। इसमें 6GB एवं 8GB रेम के साथ ये फ़ोन उपलब्ध है। इनकी कीमत भी अलग अलग है। 6GB वाले फ़ोन की कीमत डिस्काउंट के बाद 14999 र है जबकि 8GB वाले फ़ोन की कीमत छूट के बाद 16999 रु है। इन दोनों ही फ़ोन पर अलग अलग डिस्काउंट ऑफर चल रहे है। 

CMF Nothing Phone 1 - 6GB वेरिएंट 

RAM 6 GB 
Storage 128 GB
Camera 50MP + 2MP | 16MP Front Camera
Processor 5000 mAh
Display 6.67 inch Full HD+ Display
Battary Dimensity 7300 5G

CMF Nothing Phone 1 - 8GB वेरिएंट 

Dispaly 16.94 cm (6.67 inch) Full HD+ Display
RAM 8 GB RAM
Storage 128 GB ROM
Camera 50MP + 2MP | 16MP Front Camera
Battary 5000 mAh
Processor Dimensity 7300 5G

CMF Nothing फ़ोन के अन्य फीचर 

इस फ़ोन में ड्यूल हाइब्रिड सिम स्लॉट शामिल किये गए है।  इसके साथ फ़ोन एंड्राइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।  ये फ़ोन ऑक्टाकोर Dimensity 7300 5G प्रोसेसर के साथ आता है। इस फ़ोन में 10X कैमरा ज़ूम मिलता है। इसके साथ ये फ़ोन 5G, 4G LTE, UMTS, GSM नेटवर्क को सपोर्ट करता है। इस फ़ोन में ब्लूटूथ, WIFI , GPS , USB कनेक्टिविटी, नैनो सिम , E-Compass, Gyroscope, एक्सेलेरोमीटर, Ambient Light Sensor, Proximity सेंसर, In-Display Fingerprint सेंसर दिए गए है।

CMF Phone

CMF Phone

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Vinod Yadav नमस्कार, रोजाना मैं यहां पर मोबाइल फ़ोन, टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल से जुडी ख़बरों को प्रकाशित करता हूं। मेरा नाम विनोद यादव है और मैं पिछले 5 सालों से टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल पर ब्लॉग लिखता हूं। मुझे सम्पर्क करने के लिए आप contact@viratbharatnews.in पर ईमेल कर सकते है।