आपके बजट में लांच होने वाला है ये 5G फ़ोन, मिलेगी जबरदस्त परफॉरमेंस

TECNO POP 9 5G फ़ोन जल्द ही मार्किट में आने वाला है। इसको कंपनी की तरफ से 24 सितम्बर को लांच किया जाने वाला है। ये बजट में लांच होने वाला 5G फ़ोन है। जो की मिडिल क्लास के लिए काफी बेहतरीन विकल्प बन सकता है।

Sep 21, 2024 - 07:09
 0
आपके बजट में लांच होने वाला है ये 5G फ़ोन, मिलेगी जबरदस्त परफॉरमेंस
TECNO POP 9 5G

TECNO POP 9 5G - अगर आपका फ़ोन खरीदने का प्लान है और आप 5G फ़ोन लेना चाहते है तो कुछ दिन इंतजार कर सकते है। क्योकि मार्किट में कम कीमत का 5G फोन TECNO POP 9 5G मार्किट में लांच होने जा रहा है। ये फ़ोन 5G टेक्नोलॉजी के साथ लांच होने वाला है। 24 सितम्बर को TECNO POP 9 5G फ़ोन मार्किट में लांच होने वाला है। अमेज़न पर ग्रेट इंडियन फेस्टिवल शुरू होने वाला है  जो की 27 सितम्बर को शुरू होगा तो ऐसे में इस फ़ोन पर आकर्षक ऑफर भी देखने को मिलने वाले है। मीडिया सूत्रों के मुताबिक ये फ़ोन 10 हजार रु (Phone under 10k) तक के बजट में लांच किया जा सकता है। आइये जानते है इसमें क्या कुछ ख़ास मिलने वाला है। 

TECNO POP 9 5G 24 सितम्बर को होगा लांच 

कंपनी ने इस फ़ोन की लांच को लेकर 24 सितम्बर 2024 की डेट तय कर दी है। अमेज़न पर इसकी जानकारी दी गई है। इस फ़ोन में काफी हाई परफॉरमेंस फीचर मिलने वाले है। इस फ़ोन में 48MP का सोनी AI कैमरा दिया जायेगा। जो प्राइमरी कैमरा है। ये काफी बेहतरीन क्वालिटी का होगा। बैक में प्राइमरी कैमरा ड्यूल कैमरा सिस्टम रहने वाला है। इसके साथ इसमें रिंग LED दिया जायेगा। 

इस फ़ोन में कंपनी ने 8GB रेम की सुविधा के साथ साथ 128GB स्टोरेज भी शामिल किया जा रहा है। हालाँकि आपको इसमें 4GB सामान्य एवं 4GB वर्तुळ रेम दी जा रही है। जो की कुल मिलाकर 8GB रेम होती है। आप चाहे तो फ़ोन को 4GB रेम या फिर GB रेम के साथ उपयोग कर सकते है।  जबकि स्टोरेज 128GB का दिया गया है। फ़ोन में म्यूजिक के लिए हाई परफॉरमेंस डॉल्बी अट्मॉस ड्यूल स्पीकर दिए गए है। जो म्यूजिक का मजा दोगुना कर देंगे। 

फ़ोन बैटरी एवं अन्य फीचर 

TECNO POP 9 5G फ़ोन में HD + हाई रिजुलेशन 120Hz के साथ डिस्प्ले दी जा रही है। फ़ोन में 5000mAh पावर की बैटरी दी जाएगी। जो की फ़ोन के लिए काफी अच्छी है। इसमें लॉन्ग टाइम का बैटरी बैकअप मिलेगा, इसके साथ साथ फ़ोन में इंफ्रारेड सेंसर, NFC सेंसर, IP54 डस्ट एवं वाटर रेसिस्टेंट मिलेगा। ये फ़ोन 18W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। फ़ोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट दिया जायेगा जो की फ़ोन की परफॉरमेंस को काफी बेहतर बनाएगा   इन सब सुविधाओं के साथ फ़ोन में WI FI , ब्लूटूथ, 5G टेक्नोलॉजी सपोर्ट जैसे अन्य फीचर भी मिलने वाले है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Vinod Yadav नमस्कार, रोजाना मैं यहां पर मोबाइल फ़ोन, टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल से जुडी ख़बरों को प्रकाशित करता हूं। मेरा नाम विनोद यादव है और मैं पिछले 5 सालों से टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल पर ब्लॉग लिखता हूं। मुझे सम्पर्क करने के लिए आप contact@viratbharatnews.in पर ईमेल कर सकते है।