पुरे 28 दिन के लिए JIO में मिलेगा अनलिमिटेड हाई स्पीड इंटरनेट डाटा, जाने प्लान

Jio Plan : 4G का जमाना अब धीरे धीरे 5G में कन्वर्ट हो रहा है। ऐसे में इंटरनेट स्पीड भी काफी बढ़ चुकी है। क्योकि नई तकनीक के साथ सुविधा भी अच्छी मिलती है। जिओ में आप अनलिमिटेड हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा ले सकते है। इसके लिए अलग अलग प्लान जिओ ने लांच किये है।

Oct 1, 2024 - 09:31
 0
पुरे 28 दिन के लिए JIO में मिलेगा अनलिमिटेड हाई स्पीड इंटरनेट डाटा, जाने प्लान
jio recharge plan

Jio Recharge : अगर आपके पास 5G फ़ोन  है तो आप अनलिमिटेड इंटरनेट का फायदा ले सकते है। इसमें आपको इंटरनेट डाटा खत्म होने की टेंशन नहीं होगी। क्योकि जिओ अपने 5G कस्टमर को अनलिमिटेड इंटरनेट एवं कालिंग की सुविधा दे रहा है। जिओ ने कई प्लान लांच किये है। जिसमे 28 दिन से लेकर अलग अलग अवधि की वैधता के साथ 5G प्लान शामिल है। हालाँकि ये प्लान 4G यूजर के लिए भी काम करते है लेकिन इनमे 4G यूजर के लिए डाटा प्लान की लिमिट होती है। आइये जानते है जिओ में अनलिमिटेड 5G प्लान कौन कौन से शामिल है। 

Jio 198 Recharge Plan 

इस प्लान में अगर आप 4G यूजर है तो हर दिन आपको 2GB इंटरनेट डाटा एवं अनलिमिटेड कालिंग की सुविधा 14 दिनों के लिए मिलने वाली है। यदि आप 5G फ़ोन रखते है तो पुरे 14 दिनों के लिए आपको अनलिमिटेड हाई स्पीड 5G इंटरनेट डाटा की सुविधा इसमें मिल रही है। इसके साथ अनलिमिटेड कालिंग, जिओ सिनेमा, जिओ टीवी का सब्सक्रिप्शन भी इसमें मिल रहा है। 

Jio 349 Recharge plan 

आमतौर पर लोग पुरे महीने के लिए ही रिचार्ज प्लान करवाते है। जिओ की तरफ से इसमें 28 दिन के लिए 349 रु में प्लान दिया जा रहा है। इसके अलावा 448 एवं 399 का प्लान भी शामिल है जो की 28 दिन की वैलिडिटी के साथ लागु है। इनमे 4G यूजर के लिए 349 एवं 448 रु के प्लान में 2GB इंटरनेट डाटा पुरे 28 दिन के लिए रोजाना मिलता है। जबकि 399 रु के प्लान में 2.5 GB रोजाना 28 दिन के लिए मिलता है। यदि आप 5G यूजर है तो इन प्लान में पुरे 28 दिन के लिए अनलिमिटेड हाई स्पीड इंटरनेट डाटा एवं कालिंग की सुविधा ले सकते है। इन प्लान में 5G यूजर के लिए अनलिमिटेड 5G डाटा की सुविधा उपलब्ध है। इसके साथ इन प्लान में अलग अलग OTT प्लेटफार्म के सब्सक्रिप्शन भी शामिल है। 

Jio Plan  5G Data 4G Data VALIDITY
198 Unlimited 2G/Day 14 Days
349 Unlimited 2 GB/Day 28 Days
399 Unlimited 2.5 GB/Day 28 Days
448 Unlimited 2 GB/Day 28 Days
449 Unlimited 3 GB/Day
28 Days
629 Unlimited 2 GB/Day
56 Days
749 Unlimited 2 GB/Day +20 GB 72 Days
719 Unlimited 2 GB/Day 70 Days
899 Unlimited 2 GB/Day +20 GB 90 Days
859 Unlimited 2 GB/Day
84 Days
999 Unlimited 2 GB/Da
98 Days
949 Unlimited 2 GB/Day 84 Days
1029 Unlimited 2 GB/Day 84 Days
1028 Unlimited 2 GB/Day 84 Days
1199 Unlimited 3 GB/Day
84 Days
1049 Unlimited 2 GB/Day
84 Day
1299 Unlimited 2 GB/Day Days
3599 Unlimited 2.5 GB/Day 365 Days
3999 Unlimited 2.5 GB/Day 365 Days

Jio 449 recharge plan 

ये प्लान भी 28 दिन की वैधता के साथ आता है। इस प्लान में 5G यूजर को अनलिमिटेड इंटरनेट डाटा एवं कालिंग की सुविधा मिलती है। इसके साथ जिओ टीवी, जिओ टीवी एवं जिओ क्लाउड का सब्सक्रिप्शन भी शामिल है। 4G यूजर के लिए इस प्लान में रोजाना 3GB इंटरनेट डाटा एवं अनलिमिटेड कालिंग की सुविधा मिल रही है। जिन लोगो को अधिक इंटरनेट डाटा की जरुरत होती है ये प्लान उन लोगो के लिए काफी अच्छा है। 

56 Day jio Recharge Plan 

अगर आपको एक नहीं बल्कि 2 महीने का प्लान लेना है तो इसमें 629 रु का प्लान भी जिओ ने लांच किया हुआ है। इसमें 4G यूजर के लिए 2GB इंटरनेट डाटा प्रतिदिन एवं अनलिमिटेड कालिंग पुरे 56 दिन के लिए लागु है। जबकि 5G यूजर के लिए इसमें अनलिमिटेड इंटरनेट डाटा की सुविधा एवं कालिंग की सुविधा पुरे 56 दिन के लिए लागु है। इस प्लान में जिओ टीवी एवं क्लाउड, टीवी का सब्सक्रिप्शन भी लागु है। 

1 year Jio Recharge Plan 

अगर पुरे साल के लिए रिचार्ज प्लान चाहिए तो जिओ की तरफ से 3999 रु एवं 3599 रु के दो प्लान उपलब्ध है ये प्लान 4G यूजर के लिए रोजाना 2.5 GB इंटरनेट डाटा एवं अनलिमिटेड कालिंग की सुविधा 365 दिन के लिए देता है। इसके साथ इन प्लान में जिओ टीवी, जिओ सिनेमा , क्लाउड की सुविधा भी मिलती है। 3999 रु के प्लान में fancode का सब्सक्रिप्शन मिलता है। जो 5G यूजर है उनको इस प्लान में अनलिमिटेड हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा के साथ अनलिमिटेड कालिंग की सुविधा पुरे साल भर के लिए मिलती है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Vinod Yadav नमस्कार, रोजाना मैं यहां पर मोबाइल फ़ोन, टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल से जुडी ख़बरों को प्रकाशित करता हूं। मेरा नाम विनोद यादव है और मैं पिछले 5 सालों से टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल पर ब्लॉग लिखता हूं। मुझे सम्पर्क करने के लिए आप contact@viratbharatnews.in पर ईमेल कर सकते है।