सिंगल चार्ज में मिलेगी 530km की रेंज, BYD की दमदार इलेक्ट्रिक कार मार्किट में पेश

BYD Electric car : इलेक्ट्रिक कार की मांग लगातार बढ़ रही है। अब BYD ने इलेक्ट्रिक व्हीकल के क्षेत्र में नए मॉडल को पेश किया है जो सिंगल चार्ज में 530km की रेंज के साथ आ रही है। इसकी कीमत भी बजट में होने वाली है।

Oct 9, 2024 - 10:04
 0
सिंगल चार्ज में मिलेगी 530km की रेंज, BYD की दमदार इलेक्ट्रिक कार मार्किट में पेश
BYD Electric car

BYD eMAX 7 Electric : भारत में इलेक्ट्रिक  व्हीकल की मांग काफी तेजी के साथ बढ़ रही है। कई बड़ी कंपनी इस क्षेत्र में नए नए इलेक्ट्रिक कार मॉडल लांच कर रही है। दिग्गज कार निर्माता कंपनी टाटा से लेकर BYD तक अपने नए मॉडल मार्किट में लांच कर चुकी है। हाल ही में BYD ने अपने नए BYD eMAX 7 Electric को पेश किया है जो की 530km की रेंज के साथ आ रही है। ये सिंगल चार्ज में 530km तक की रेंज देने में सक्षम है। BYD ने हाल ही में इस मॉडल को लांच किया है। 

आपको जानकारी के लिए बता दे की चीन की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी BYD ने भारतीय मार्किट में पहले भी कई इलेक्ट्रिक कार मॉडल लांच किये हुए है और अब BYD eMAX 7 Electric को मार्किट में 26 लाख रु के आसपास बजट में लांच किया है। और इस कार के लिए बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। हाल ही में लांच हुए इस BYD इलेक्ट्रिक कार मॉडल में दो अलग अलग रेंज के मॉडल है। पहले मॉडल में 71.8kWh पावर के साथ 530Km रेंज एवं दूसरे मॉडल में 55.4kW पावर के साथ 420Km रेंज पेश की गई है। 

BYD eMAX 7 Electric के ख़ास फीचर

हाल ही में लांच हुए इस मॉडल में 7 सीट की सुविधा है।  इसके साथ कार में बड़ा टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, लक्ज़री फीचर,  आधुनिक एवं स्टाइलिश डिज़ाइन एरोडायनेमिक बॉडी और LED हेडलैंप्स भी इसमें शामिल है। BYD के लेटेस्ट मॉडल फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है।  इसमें सुरक्षा के लिए भी काफी इम्पोर्टेन्ट फीचर शामिल किये गए है। यरबैग्स, ABS, EBD, और ट्रैक्शन कंट्रोल, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम जैसे फीचर इसमें शामिल है। 

इसके साथ साथ इस इलेक्ट्रिक कार में सनरूफ, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस एंड्राइड सपोर्ट, क्लाइमेट कण्ट्रोल जैसे फीचर भी शामिल है।  BYD की तरफ से पेश की गई नई कार मात्र 8.6 सेकंड में 100 की स्पीड पकड़ सकती है। ये सुपीरियर वर्शन का है जबकि प्रीमियम वर्शन में 10.1 में 0 से 100 की स्पीड पकड़ने की क्षमता है। कार की कीमत बेस मॉडल 26 लाख 90 हजार रु से शुरू होती है जो टॉप मॉडल 29.9 लाख रु टी कीमत है।  

मार्किट में है अच्छी मांग 

BYD की कार की फ़िलहाल मार्किट में अच्छी मांग है। क्योकि सिंगल चार्ज में बेहतर रेंज कंपनी की तरफ से दी जा रही है। इसके साथ साथ काफी अच्छे फीचर कार में मिल रहे है। सेफ्टी के मामले में भी कार में एडवांस फीचर शामिल किये गए है। BYD की नई इलेक्ट्रिक कार का इंडिया में सीधा मुकाबला किसी कार से नहीं है लेकिन 7 सीटर कार की कीमत मामले में इनोवा से लेकर मारुती की 7 सीटर कार के साथ इसका मुकबला देखने को मिल सकता है। क्योकि अन्य कंपनी के डीजल एवं पेट्रोल वेरिएंट की कीमत एवं BYD के इलेक्ट्रिक वेरिएंट की कीमत में कोई ज्यादा फर्क देखने को नहीं मिला है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Vinod Yadav नमस्कार, रोजाना मैं यहां पर मोबाइल फ़ोन, टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल से जुडी ख़बरों को प्रकाशित करता हूं। मेरा नाम विनोद यादव है और मैं पिछले 5 सालों से टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल पर ब्लॉग लिखता हूं। मुझे सम्पर्क करने के लिए आप contact@viratbharatnews.in पर ईमेल कर सकते है।