10 हजार से कम में मिल रहा है सैमसंग SAMSUNG Galaxy F05 फ़ोन

SAMSUNG Galaxy F05 फ़ोन पर अच्छा ख़ासा डिस्काउंट ऑफर चल रहा है। ये फ़ोन 4GB / 64GB के वेरिएंट में मिल रहा है। इसके साथ इसमें 50MP का कैमरा मिल रहा है।

Sep 26, 2024 - 18:13
 2
10 हजार से कम में मिल रहा है सैमसंग SAMSUNG Galaxy F05 फ़ोन
samsung phone

SAMSUNG Galaxy F05 -: अगर आपका बजट 10 हजार रु से कम है लेकिन आप अच्छा फ़ोन खरीदने का प्लान बना रहे है तो सैमसंग का SAMSUNG Galaxy F05 फ़ोन मात्र 6,499 रु में फ्लिपकार्ट पर मिल रहा  है। फ़िलहाल इस फ़ोन में 1500 रु तक की छूट मिल रही है। ये फ़ोन 9999 रु में आ रहा है लेकिन डिस्काउंट के बाद कीमत 6499 रु हो चुकी है। इसके साथ साथ यदि आप एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते है तो 5 फीसदी का कैशबैक ऑफर भी इस पर मिल रहा है। जबकि इस फ़ोन पर एक्सचेंज ऑफर भी शामिल है। 

SAMSUNG Galaxy F05 के खास फीचर 

सैमसंग का ये फ़ोन उन लोगो के लिए है जिनको सामान्य कार्य करना है। जैसे की यूट्यूब वीडियो देखना, म्यूजिक सुनना, कालिंग आदि की सुविधा एवं इंटरनेट की सुविधा के लिए ये बेहतरीन विकल्प है। यदि आप हैवी कार्य के लिए फ़ोन ले रहे है तो इस बजट में आपको नहीं मिलेगा। ये फ़ोन 6499 रु मिल मिल रहा है। फ्लिपकार्ट पर इसको ले सकते है। इसकी वास्तविक कीमत 9999 रु है। जबकि इस फ़ोन पर आपको एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। 

इस फ़ोन में कंपनी ने 4GB की रेम एवं 64GB का स्टोरेज दिया है। जो नार्मल यूजर के लिए ठीक ठाक है। इस फ़ोन में 50MP + 2MP का प्राइमरी एवं 8MP का सेल्फी कैमरा भी इसमें दिया गया है। इस फ़ोन को कॅश ऑन डिलीवरी भी ले सकते है  इस फ़ोन में हेलिओ G85 Octa Core प्रोसेसर शामिल है। इस फ़ोन के साथ सिम इजेक्शन पिन, क्विक स्टार्ट गाइड, डाटा केबल C टाइप पोर्ट मिलता है।  

इस फ़ोन में 6.74 इंच  HD+ की डिस्प्ले मिलती है इस फ़ोन में ARM Mali G52 GPU मिलता है। ये फ़ोन एंड्राइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।  फ़ोन 4G LTE, GSM, WCDMA नेटवर्क टेक्नॉलजी को सपोर्ट करता है।  इसके साथ इस फ़ोन में GPRS , ब्लूटूथ, WIFI की सुविधा भी मिल रही है। नेविगेशन के लिए इसमें GPS की सुविधा भी मिल रही है। फ़ोन में 5000 mAh पावर की बैटरी शामिल है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Vinod Yadav नमस्कार, रोजाना मैं यहां पर मोबाइल फ़ोन, टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल से जुडी ख़बरों को प्रकाशित करता हूं। मेरा नाम विनोद यादव है और मैं पिछले 5 सालों से टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल पर ब्लॉग लिखता हूं। मुझे सम्पर्क करने के लिए आप contact@viratbharatnews.in पर ईमेल कर सकते है।