12 मार्च को आने वाला है POCO का 5G फ़ोन, 12GB रेम के साथ मिलेगा POCO M7
मार्किट में पोको अपना नया 5G फ़ोन आने वाला है। जिसका नाम है POCO M7 और ये मॉडल 12GB रेम के साथ 5G सुविधा के साथ लेस है। इस फ़ोन में काफी एडवांस फीचर शामिल किये गए है। ये फ़ोन स्नैपड्रगन चिपसेट के साथ आ रहा है। ये फ़ोन 3 मार्च को लांच होने वाला है। ये फ़ोन 10 हजार तक के बजट वालो के लिए बेहतरीन 5G फ़ोन होने वाला है।

Poco M7 Phone : 3 मार्च को पोको कंपनी मार्किट में अपना नया 5G फ़ोन POCO M7 लांच करने जा रही है। जिसमे कई ख़ास फीचर शामिल किये गए है। ये बजट फ़ोन होने वाला है। इस फ़ोन में 5G की सुविधा यूजर को मिलने वाली है। फ्लिपकार्ट पर दी गई जानकारी के मुताबिक इस फ़ोन में काफी सारे फीचर शामिल है। इस फ़ोन का लैंडिंग पेज फ्लिपकार्ट पर देख सकते है। 3 मार्च को लांचिंग के साथ इसकी सेल भी जल्द ही लाइव होने वाली है। जिन लोगो को 5G फ़ोन लेना है वो इस फ़ोन को विकल्प के रूप देख सकते है।
Poco M7 Phone के खास फीचर
कंपनी 3 मार्च को बेहतरीन 5G फ़ोन को मार्किट में उतारने जा रही है। इस फ़ोन में 12GB रेम मिलने वाला है जो की फ़ोन की परफॉरमेंस को बेहतर एवं तेज रखेगा। इसके साथ ही इस फ़ोन में स्नैपड्रगन सीरीज का चिपसेट इस्तेमाल हुआ है। इस फ़ोन में बड़ी डिस्प्ले साइज दिया गया है। और कहा जा रहा है की इस फ़ोन की कीमत 10 हजार रु से कम हो सकती है। फ़ोन डिस्प्ले साइज 6.88 इंच का होगा। जिसमे 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 600Nits HBM ब्राइटनेस दी गई है।
गेमिंग खेलने वालो के लिए बेहतरीन डिस्प्ले है और इसमें 240Hz टच सैंपलिंग रेट है। जो की स्मूथ नेविगेशन में मदद करता है। इस फ़ोन में हाई परफार्मिंग साउंड सिस्टम भी है। इसके साथ फ़ोन में Sony का 50MP का कैमरा सिस्टम दिया गया है। बैटरी इस फ़ोन में 5160mAh पावर की दी गई है। जो की स्टैंडबाई मोड पर 13 दिन का बैकअप देती है। जबकि वौइस् कालिंग में 56 घंटे का बैकअप देती है। वीडियो के लिए 12 घंटे एवं सोशल मीडिया के लिए इसमें 24 घंटे का बैकअप मिलता है। इंटरनेट ऑनलाइन शॉपिंग मोड में 16 घंटे का बैकअप इसमें मिलता है।
फ़ोन में बैटरी के साथ 18W फ़ास्ट चार्जिंग एवं 33W का चार्जर बॉक्स के साथ मिलेगा। ये फ़ोन तीन कलर साटिन ब्लैक, मिंट ग्रीन एवं ओसियन ब्लू में उपलब्ध होने वाले है। इस फ़ोन में स्टेलर रिंग डिज़ाइन दिया गया है। जो फ़ोन को बेहतर लुक देता है। इस फ़ोन के साथ 2 साल की एंड्राइड अपडेट एवं 4 साल के लिए सिक्योरिटी अपडेट भी मिलने वाले है। ये फ़ोन 3 मार्च को लांच होने वाला है। इसके बाद ही इसकी वास्तविक कीमत की जानकारी मिल पायेगी। फ़िलहाल इस फ़ोन का लैंडिंग पेज फ्लिपकार्ट पर बना हुआ है। और यहाँ पर ही ये लिस्टेड भी होने वाला है।
What's Your Reaction?






