इंफीनिक्स ने लांच किया दमदार फ़ोन, साथ में मिलेगा 16500 का एक्सचेंज ऑफर
इंफीनिक्स ने हाल ही में दमदार फ़ोन लांच किया है जो की 108MP कैमरा सेटअप के साथ है। इसमें 5000mAh पावर की बैटरी दी गई है। इसके साथ अन्य कई ख़ास फीचर भी इसमें शामिल है। इंफीनिक्स के इस फ़ोन में 8GB रेम के साथ 256GB का स्टोरेज भी शामिल है।

इंफीनिक्स ने हाल ही के दिनों में अपना नया फ़ोन मॉडल Infinix GT 20 Pro लांच किया है। जो की बजट में काफी पॉवरफुल फ़ोन है। इस फ़ोन पर फ्लिपकार्ट पर 16500 रु तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। बिना एक्सचेंज के भी इस फ़ोन पर 28 प्रतिशत यानि की 9000 रु तक की छूट मिल रही है। वैसे तो इस फ़ोन की वास्तविक कीमत 31999 रु है लेकिन डिस्काउंट के बाद ये फ़ोन 22999 रु में मिल रहा है। इसके साथ ही इस फ़ोन पर कैशबैक ऑफर भी मिल रहा है। इंफीनिक्स की तरफ से लांच इस फ़ोन में 8GB रेम के साथ 256 GB स्टोरेज है।
Infinix GT 20 Pro के ख़ास फीचर
हाल है में लांच हुए इस फ़ोन में कंपनी ने कई ख़ास फीचर शामिल किये है। इस फ़ोन में 8GB रेम के साथ 256GB स्टोरेज की सुविधा दी है। जो की काफी अच्छी है। फ़ोन 8GB रेम के साथ अच्छे से बिना हैंग के चलेगा। ये फ़ोन Dimensity 8200 Ultimate प्रोसेसर के साथ Android 14 वर्शन पर काम करता है। ये फ़ोन लेटेस्ट जनरेशन का फ़ोन है। इसमें 5G नेटवर्क सपोर्ट करता है। इसके साथ साथ ये 4G LTE, WCDMA, GSM नेटवर्क टेक्नोलॉजी को भी सपोर्ट करता है। फ़ोन ने ड्यूल नेनो सिम स्लॉट मिलते है। और कंपनी की तरफ से इस फ़ोन में 2 एंड्राइड अपग्रेड एवं 3 साल की सिक्योरिटी पैच की सुविधा भी दी जा रही है।
फ़ोन कैमरा एवं बैटरी डिटेल्स
इस फ़ोन में कंपनी ने 108MP (OIS) + 2MP + 2MP का प्राइमरी कैमरा सेटअप दिया है। जो की 2MP माइक्रो , 2MP का डेप्थ कैमरा है। जबकि 108MP का प्राइमरी कैमरा है। इसमें HDR , ऑटो सेंस डिटेक्टर, स्लो मोशन, सुपर नाईट मोड, पैनोरमा मोड, AI Cam जैसे फीचर मिल रहे है। इस फ़ोन में फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया गया है। जो की सुपर नाईट मोड, वाइड सेल्फी, ब्यूटी मोड, फ़िल्टर इफ़ेक्ट जैसे ख़ास फीचर के साथ है। कैमरा सेटअप के साथ दोनों साइड फ्रंट एवं रियर में फ़्लैश लाइट दी गई है।
फ़ोन में 5000 mAh पावर की बैटरी दी गई है। जो की लिथियम आयन पॉलीमर बैटरी है। जो काफी पॉवरफुल है। पुरे दिनभर का बैकअप एक सिंगल चार्ज में बैटरी देती है। कंपनी की तरफ से इस फ़ोन मॉडल पर एक साल के लिए डोमेस्टिक एवं 1 साल के लिए मैन्युफैक्चरिंग वारंटी दी गई है। यदि फ़ोन में कोई मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट है तो इसके लिए वारंटी है।
फ़ोन सेंसर एवं नेविगेशन सिस्टम
इंफीनिक्स कंपनी इस फ़ोन में G सेंसर , L सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक कम्पास, प्रोक्सिमिटी सेंसरों, फिंगरप्रिंट , मोटर एवं गयरोस्कोप जैसे ख़ास सेंसर दिए है। जो की फ़ोन की सिक्योरिटी एवं अन्य काम के लिए काफी बेहतर है। इस फ़ोन में नेविगेशन के लिए A GPS की सुविधा दी गई है। इसके साथ इसमें ड्यूल स्पीकर, 45W की फ़ास्ट चार्जिंग, DTS ऑडियो दिया गया है। फ़ोन में डिस्प्ले 6.78 इंच की फुल HD प्लस एमोल्ड डिस्प्ले है जो 44Hz Refresh रेट के साथ आती है।
कहा से ले ये फ़ोन
इंफीनिक्स के किसी भी ऑफलाइन स्टोर से फ़ोन को लिया जा सकता है। या फिर ऑनलाइन इंफीनिक्स वेबसाइट से भी ले सकते है। जबकि फ्लिपकार्ट वेबसाइट पर इस फ़ोन पर डिस्काउंट ऑफर चल रहा है। और एक्सचेंज ऑफर भी चल रहा है तो यहाँ से भी इस फ़ोन को ले सकते है।
What's Your Reaction?






