लांच हो चूका है realme 14x 5G फ़ोन, मिलेगी 6000mAh बैटरी एवं 50MP कैमरा
फ़ोन की सेल आज शुरू हो रही है। इस फ़ोन में 6GB एवं 128 वाले मॉडल की कीमत 16999 रु रखी गई है लेकिन डिस्काउंट ऑफर के बाद इसकी कीमत फ्लिपकार्ट पर 14999 रु है। इस फ़ोन पर 11 फीसदी का डिस्काउंट ऑफर है। जबकि 8GB एवं 128GB स्टोरेज वाले मॉडल पर 9650 रु का एक्सचेंज ऑफर चल रहा है

आज रियल मी के realme 14x 5G फ़ोन की सेल शुरू हो रही है। इस फ़ोन को रियल मी ने हाल ही के दिनों में लांच किया था। जो की पॉवरफुल फ़ोन है। ये फ़ोन 5G टेक्नोलॉजी के साथ लेस है। इस फ़ोन पर फ़िलहाल फ्लिपकार्ट पर लिस्टिंग में डिस्काउंट ऑफर भी चल रहा है। ये फ़ोन दो अलग अलग वेरिएंट में लांच किया गया है। इसमें 6GB एवं 8GB रेम के मॉडल है। फ़ोन पर 8600 रु तक का एक्सचेंज ऑफर भी लागु है। जिन लोगो को नया फ़ोन लेना है वो लोग इस फ़ोन का विकल्प देख सकते है।
रियल मी 5G फ़ोन लांच
कुछ दिन पहले लांच किये गए इस फ़ोन की सेल आज शुरू हो रही है। इस फ़ोन में 6GB एवं 128 वाले मॉडल की कीमत 16999 रु रखी गई है लेकिन डिस्काउंट ऑफर के बाद इसकी कीमत फ्लिपकार्ट पर 14999 रु है। इस फ़ोन पर 11 फीसदी का डिस्काउंट ऑफर है। जबकि 8GB एवं 128GB स्टोरेज वाले मॉडल पर 9650 रु का एक्सचेंज ऑफर चल रहा है। इस फ़ोन की वास्तविक कीमत 17999 रु रखी गई है। लेकिन अभी 11 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद इस फ़ोन की कीमत 15999 रु है। जिसका फायदा आप ले सकते है।
बैंक ऑफर एवं EMI के विकल्प शामिल
रियल मी के नए फ़ोन realme 14x 5G पर बैंक्स के क्रेडिट कार्ड पर खरीदारी पर कैशबैक ऑफर भी चल रहे है। इस फ़ोन को नो कॉस्ट EMI पर भी लिया जा सकता है। एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर इस फ़ोन पर 5 प्रतिशत कैशबैक ऑफर चल रहा है। जबकि अन्य बैंको के क्रेडिट एवं डेबिट कार्ड के जरिये खरीदारी पर इसमें 1000 रु तक छूट चल रही है। फ्लिपकार्ट पर इस फ़ोन पर नो कॉस्ट EMI का विकल्प भी मिल रहा है। इसमें 3 महीने , 6 महीने एवं सालभर के लिए EMI का विकल्प अलग अलग बैंको के क्रेडिट कार्ड पर दिया जा रहा है। इसमें एक्सिस बैंक, फेडरल बैंक, फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक, HDFC बैंक सहित अन्य बैंको के लिए EMI का विकल्प मौजूद है।
realme 14x 5G फ़ोन के ख़ास फीचर
हाल है में लांच हुए realme 14x 5G में दो वेरिएंट है। इसमें एक 6GB रेम एवं दूसरा 8GB रेम के साथ फ़ोन मॉडल लांच हुआ है। इस फ़ोन के दोनों ही मॉडल में 6.67 इंच HD प्लस डिस्प्ले दी गई है। जो की HD प्लस LCD डिस्प्ले है। रियल मी का ये फ़ोन एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम 14 पर काम करता है। फ़ोन में पॉवरफुल मेडिएटेक डीमेंसिटी 6300 ओक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है। फ़ोन के साथ 6000mAh की पॉवरफुल बैटरी दी गई है।
कैमरा एवं अन्य सेंसर
कंपनी ने इस फ़ोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया है। फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है। प्राइमरी कैमरा नाईट सेन्स, स्लो मोसन, टाइमलेप्स जैसे ख़ास फीचर के साथ है। इसके साथ इसमें फलेश लाइट भी दी गई है। इसमें फुल HD रिकॉर्डिंग, की जा सकती है। इसमें डिजिटल ज़ूम 10x का दिया गया है। फ़ोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, लाइट सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर जैसे ख़ास फीचर शामिल है। कंपनी की तरफ से फ़ोन पर 1 ईयर की मैन्युफैक्चरर वारंटी एवं एक्सेसरीज पर 6 महीने की वारंटी दी गई है।
What's Your Reaction?






