5 हजार के बजट में ख़रीदे दमदार फ़ोन, मिल रहा है अच्छा डिस्काउंट
POCO ने हाल है में कम बजट में अच्छा फ़ोन लांच किया है। जो की कम बजट वाले लोगो के लिए काफी अच्छा है। इस फ़ोन में 4GB की रेम के साथ 64GB का स्टोरेज मिलता है। इस फ़ोन पर 38 फीसदी का डिस्काउंट ऑफर चल रहा है।
जिन लोगो का बजट 10 हजार से कम है लेकिन अच्छा फ़ोन लेना है तो कई कंपनी के फ़ोन मार्किट में फ़िलहाल आ चुके है। जिसमे Poco कंपनी का भी फ़ोन शामिल है। फ़िलहाल POCO C61 फ़ोन पर 38 फीसदी का डिस्काउंट ऑफर भी चल रहा है। जिससे ये फ़ोन 5 हजार के बजट में आप खरीद सकते है। इस फ़ोन की वास्तविक कीमत 8999 रु है। लेकिन 38 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद ये फ़ोन 5499 रु में मिल रहा है। इस फ़ोन पर बैंक ऑफर भी चल रहे है। ये फ़ोन फ्लिपकार्ट पर लिस्टेड है। और एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड पर इस पर 5 फीसदी का कैशबैक ऑफर चल रहा है। ये फ़ोन तीन कलर में उपलब्ध है। इसमें डायमंड डस्ट ब्लैक, एथेरेअल ब्लू और मिस्टिकल ग्रीन शामिल है।
Phone को EMI पर खरीद सकते है
इस फ़ोन पर EMI का विकल्प भी दिया गया है। इसमें अमरिकन एक्सप्रेस, बैंक और बरोदा, DBS बैंक, फेडरल बैंक, फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड, एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड, केनरा बैंक समेत अन्य कई बैंको के क्रेडिट कार्ड पर EMI की सुविधा लागु है। IDBI बैंक के क्रेडिट कार्ड पर इसमें 24 महीने की EMI यानि की 270 रु महीने पर इस फ़ोन को खरीद सकते है। वही पर RBL बैंक के क्रेडिट कार्ड पर इस फ़ोन को 346 रु की EMI पर खरीद सकते है। जबकि स्टैंड्रड चार्टर्ड बैंक के लिए 24 EMI 270 रु की इस फ़ोन को खरीद सकते है। इसके साथ ये फ़ोन COD पर भी उपलब्ध है।
Poco C61 फ़ोन की डिटेल्स
इस फ़ोन की कीमत कम है लेकिन फीचर काफी हद तक ख़ास है। इस फ़ोन में 4GB की रेम दी गई है। जो की फ़ोन की कीमत के लिहाज से अच्छी है। स्टोरेज इसमें 64GB का दिया गया है। लेकिन इसमें एक्सटर्नल स्टोरेज यानि की मेमोरी कार्ड के जरिये इसको 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। इस फ़ोन में 6.71 इंच की HD प्लस डिस्प्ले दी गई है। जो वीडियो, मूवी आदि देखने के लिए परफेक्ट है। इसके साथ ही इस फ़ोन में 5000mAh पावर की बैटरी दी गई है। जो की काफी पॉवरफुल है।
Phone सिस्टम
ये फ़ोन हेलिओ G36 प्रोसेसर के साथ आता है। और इस फ़ोन में 8MP का प्राइमरी एवं 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फ़ोन में ड्यूल सिम सपोर्ट मिलता है। इसके साथ क्विक चार्जिंग की सुविधा मिलती है। लेकिन ये फ़ोन एयरटेल प्रीपेड सिम के साथ लॉक्ड आता है। यानि की आप इसमें केवल एयरटेल की सिम का उपयोग कर सकते है। ये फ़ोन एंड्राइड वर्शन 14 पर काम करता है। बैक में इसमें फ़्लैश लाइट की सुविधा दी गई है। इस फ़ोन में कॉल वेटिंग, कांफ्रेंस कॉल, लाउडस्पीकर, कॉल डाइवर्ट, कॉल रिकॉर्ड की सुविधा भी दी गई है।
फ़ोन नेटवर्क सपोर्ट एवं अन्य जानकारी
ये फ़ोन 4G LTE, 4G VoLTE, GSM, WCDMA को सपोर्ट करता है। इस फ़ोन में GPRS की सुविधा भी है। चार्जिंग के लिए टाइप C पोर्ट इसमें दिया गया है। नैनो सिम स्लॉट दिए गए है इसके साथ ही इस फ़ोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक कैम्पस, एक्सेलेरोमीटर सेंसरों दिया गया है । जबकि नेविगेशन के लिए इसमें GPS , AGPS जैसे फीचर भी दिए गए है। जिन लोगो को FM सुनने का शौक है उनके लिए इसमें FM भी दिया गया है। फ़ोन के साथ 1 साल की मैन्युफैक्चरर वारंटी मिलती है। इसके साथ फ़ोन के साथ जो एक्सेसरीज है उनकी 6 महीने की वारंटी होती है। इसमें डोमेस्टिक वारंटी 1 साल की मिलती है।
कहा से खरीद सकते है फ़ोन
ये फ़ोन ऑनलाइन फ्लिपकार्ट वेबसाइट के जरिये ख़रीदा जा सकता है। जहा पर डिस्काउंट ऑफर का फायदा लिया जा सकता है। इस फ़ोन को कॅश ऑन डिलीवरी, डायरेक्ट पेमेंट, EMI पर ख़रीदा जा सकता है। आपको जानकारी के लिए बता दे की ये फ़ोन केवल एयरटेल सिम के साथ चलता है। इसमें अन्य नेटवर्क की सिम का उपयोग आप नहीं कर पाएंगे।
What's Your Reaction?